Sunday, 3 May 2020

5 skills in high demand after lock down

 

5 skills in high demand after lock down :

     लाइफ के हर field में कामयाब वो होता है जो आने वाली opportunity  को बाकी  लोगो से पहले समझ लेता है,आने वाले कल की तैयारी आज करना शुरू कर देता है। ऐसे ही वो लोग होते है जो  industry में market leader  होते है।   


   एक पुरानी  कहावत है के जब प्यास लगे तब कुँवा नहीं  खोदना चाहिए। यकीन करिये दोस्तों  इस लॉक डाउन ने हम सबकी  जिंदगी पर असर डाला है और  ये कब तक चलेगा ये कोई नहीं बता सकता, पर मैं आपको एक बात बता दूं इस लोक डाउन के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है।और अब मुद्दा यह है कि क्या आप भी बदलने वाले हैं या नहीं?


     हाय दोस्तों आज के इस ब्लॉग में आपसे साथ ऐसी skills शेयर करूंगा जो इस लोक डाउन के बाद अगले कुछ सालों तक  हाई डिमांड में रहेंगे। अब इस समय आपके पास 2 choice है या तो आप इसको टीवी देखने में बर्बाद करें या फिर आप कुछ ऐसे स्किल सीखे जो आपके पूरी जिंदगी भर आपके काम आएंगे। जब यह क्राइसिस खत्म होगी तब या तो आप बहुत बेहतर बनेंगे या आप बहुत बदतर बनेंगे। अभी choice आपकी है कि आपको कैसा इंसान बनना है इस choice को आप से कोई नहीं छीन सकता। All ready signal आ रहे है की सारी  दुनिया बदलने वाली है दुनिया में काम करने के तरीके बदलने वाले हैं. 

ये skills  ऐसे है जिनकी  वैल्यू कभी खत्म नहीं होने वाली  अब आपके पास जो भी इस लोक डाउन में maximum टाइम है आप उस टाइम को इन स्किल्स को सीखने में लगाइए।  

now 5 skills is........

1. COPY WRITING :

            पहले इस स्किल को कांटेक्ट राइटिंग कहा करते थे पर इस लोकडाउन के बाद कम्पनीज को  नई वेबसाइट चाहिए होंगी,उनको नए  landing pages चाहिए होंगे। email marketing के लिए बहुत सारे emails चाहिए होंगे, blogs चाहिए होंगे। और यह सब कौन लिखेगा, यह सब कॉपीराइटर्स लिखेंगे।  Every companies look good copywriters.


कॉपीराइटिंग नाम से हमें ऐसा लगता है कि शायद इसमें कुछ लिखने का काम होगा  और हमारी  तो लैंग्वेज में इतनी पकड़ नहीं है।  तो आप इस अगले लाइन को ध्यान से पढ़िए  "Good copy writing is less about writing skills and more about selling and connecting with people" . 

कॉपीराइटिंग में आपको वही तो लिखना है जो आज के लोग सुनना चाहते हैं जो पढ़ना चाहते हैं। आपने जो लिखा है लोग उससे प्रभावित होने चाहिए। 



2. DIGITAL MARKETING :

      आज जमाना फिजिकल नहीं डिजिटल हो गया है आपको अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना सीखना होगा।
अगर आप जानते हैं Traffic generation के बारे में , funnels , social media marketingके बारे में, organic और paid प्रमोशन के बारे में, प्रमोशन स्टडीज के बारे में, how to build landing pages ये स्किल्स मार्किट में high demand  में रहने वाली है।  




3. ONLINE SELLING : 


अब जमाना बदल रहा है तो आपको सीखना होगा कि आप ऑनलाइन सेलिंग कैसे कर सकते हैं? तो आप सीखे समझिए और एक्सपेरिमेंट कीजिए कि आप phone से सेलिंग कैसे कर सकते हैं और घर बैठे पैसे  कैसे कमा सकते हैं?  because कंपनी को ऐसे बहुत से लोगों की जरूरत पड़ने वाली है। 

आप TEESPRING  वेबसाइट से टी-शर्ट्स  प्रिंट कर सेल  कर सकते  है,  White label marketing कर सकते है  और अपने प्रोडक्ट  को amazon  पर  list  कर सकते है।  

इस तरह आप बहुत सरे प्रोडक्ट्स ऑनलाइन सेल  कर सकते है।   


4. VIDEO EDITING : 

The next thing is video editing. Videos Are Mandatory. Videos Are Next Big Thing.
if you are building a brand yourself.  


YouTube और IG TV अब यह OPTIONAL नहीं रहे। और यह एक ऐसी स्किल है जिसे आप बहुत तेजी से सीख सकते हैं  और यह सब कुछ करने से आता है। आप एक्सपेरिमेंट कीजिए आप प्रैक्टिस कीजिए अपने फ्री टाइम के अंदर।


वीडियो एडिटिंग में आप FILMORA  नामक सॉफ्टवेयर का यूज कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी वीडियो एडिटिंग स्किल्स बढ़ती जाएगी वैसे वैसे आपका प्राइस भी बढ़ता जाएगा।  

जब से जिओ आया है तब से लोग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखने में intrested है।  



5. GRAPHIC DESIGNING :


Graphic design is a very creative skill. the graphic designer is the highest-paid person in lockdown. 

यह  स्किल आज हर जगह पाई जाती है। वेबसाइट की डिजाइन से लेकर लैंडिंग पेजेज, ब्रोशर , सोशल मीडिया पोस्ट्स , logo डिज़ाइनर  जैसी  बहुत सी चीजों में एक ग्राफिक डिजाइनर की मांग होती है।  

इस स्किल में आप freelancing भी कर सकते हो।  कुछ समय आप इस skill  को सिखने में दो। यहाँ से आप बहुत अच्छी earning  कर सकते हो।   







और यह थी हमारी 5 High demanded skillls जिन्हे आप बहुत कम  समय में सीख  कर आप अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं। इन स्किल को सीख कर और एक निश्चित धन कमाने की योजना बनाकर आप यहां से बहुत अच्छी earning  कर सकते हैं 

 और मैं चाहता हूं कि आप समय से पहले वह देख पाए जो दुनिया आने वाले समय में देखेगी। 

हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद thank u so much. आपका प्यारा भाई निखिल।   



आप चाहे तो  नीचे दी गई  link  से बुक्स order  कर सकते है।  बुक्स आपको उतने ही  rupees की पड़ेगे और मुझे इसमें थोड़ा कमीशन मिल जायेगा

.
.
.


                                                                          

No comments:

Post a Comment